मैकॉन की टीम ने लिया देवघर का जायजा
देवघर : सांस्कृतिक राजधानी देवघर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. लोगों की आवश्यक बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए स्मार्ट सिटी गाइड लाइन के तहत सभी मानकों को धरातल पर उतारा जायेगा. सूबे के नगर विकास विभाग की पहल पर मैकॉन लिमिटेड रांची की चार सदस्यीय टीम देवघर पहुंची. मैकॉन […]
देवघर : सांस्कृतिक राजधानी देवघर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. लोगों की आवश्यक बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए स्मार्ट सिटी गाइड लाइन के तहत सभी मानकों को धरातल पर उतारा जायेगा. सूबे के नगर विकास विभाग की पहल पर मैकॉन लिमिटेड रांची की चार सदस्यीय टीम देवघर पहुंची.
मैकॉन लिमिटेड रांची के महाप्रबंधक शंकर पाल सहित प्लानिंग डिपार्टमेंट के एस पाल, रोड डिपार्टमेंट के सरोज सिंह, प्लानर के केएन राय, पीआरओ सेक्शन के फोटोग्राफर राकेश ने देवघर नगर निगम की तकनीकी टीम के साथ निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया. सत्संग हॉल्ट एवं बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओ) बनाने एवं संताली (जसीडीह) में आबादी के अनुरूप फुट ओवरब्रिज के लिए सर्वे किया. टीम ने स्मार्ट सिटी के लिए पार्क, बस पड़ाव, रेल ओवरब्रिज, एयरपोर्ट, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन का पुख्ता इंतजाम सहित सड़कों पर वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था, वाहनों के लिए पार्किग की सुविधा उपलब्ध कराने को प्राथमिकता बताया. महाप्रबंधक ने कहा : स्मार्ट सिटी के लिए रोड, सिवरेज-ड्रेनेज, इलेक्ट्रिसिटी आदि को बारीकी से देखा.
फोटोग्राफ एवं विजुअल भी लिया. प्रिलिमनरी रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे. पंद्रह दिन बाद रांची अथवा देवघर में नगर निगम, लैंड एंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट, सीडब्ल्यूडी, इलेक्ट्रिसिटी, टूरिज्म डिपार्टमेंट आदि के साथ बैठक कर सभी मापदंडों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
कर्णकोल रिवर का लिया जायजा
प्राथमिक सर्वे टीम ने देवघर को मिलने जल स्नेत के लिए कर्णकोल रिवर का जायजा लिया. जल स्नेत को निर्बाध गति देने के लिए तकनीकी टीम ने देवघर नगर निगम के तकनीकी सेल को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया. टीम ने कहा कि आंतरिक जल स्नेत को बहाल रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जल स्नेत को लेकर जो भी चुनौतियां है. उसे दूर करने का उपाय किया जाना चाहिए.