घोरमारा में नगदी समेत दो लाख की चोरी

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला में बचनदेव मंडल के घर से नगदी समेत दो लाख की चोरी हो गयी. गुरुवार रात जब घर के सभी सदस्य हो गये तो चोर छत के जरिये घर में प्रवेश किया व कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर अलमीरा से 70 हजार रुपये नगद, डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:15 AM
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला में बचनदेव मंडल के घर से नगदी समेत दो लाख की चोरी हो गयी. गुरुवार रात जब घर के सभी सदस्य हो गये तो चोर छत के जरिये घर में प्रवेश किया व कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर अलमीरा से 70 हजार रुपये नगद, डेढ़ भर के सोने की चेन, कान की बाली, टिका व अंगूठी के अलावा चांदी का भी जेवर निकाल लिया.
बच्चों के गोलक को भी चोरों ने नहीं छोड़ा. गोलक में पांच हजार रुपये व एलक्ष्डी चोरी कर लिया. चोरों ने घर के अन्य कमरों को बाहर से बंद कर दिया था. उसके बाद घटना को अंजाम दिया. जिस कमरे में चोरी हुई, उसमें कोई नहीं था. चूंकि बचनदेव मंडल व उनकी पत्नी बाहर गये थे. बगल के कमरे में बचनदेव के भाई सकलदेव मंडल के कमरे के दरवाजे की भी कुंडी बाहर से लगा दिया था. सुबह सकलदेव जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला व आवाज लगायी.
उसके बाद सभी लोग जुटे तो घटना का पता चला. घोरमारा नीचे टोला में ही माथुर मंडल के घर भी चोरों ने बकरी व खस्सी चोरी की. जबकि एक अन्य घर में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया तो घर वाले जाग गये. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version