अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक की मौत
संवाददाता, देवघरपालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर बदिया मोड़ के पास घायल हुए आस्ता गांव निवासी मजदूर मैनेजर बास्की (30) की शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर की चपेट में आकर शुक्रवार शाम में मैनेजर बास्की गंभीर रुप से घायल हो गया था. घटनास्थल पर वह ट्रैक्टर […]
संवाददाता, देवघरपालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर बदिया मोड़ के पास घायल हुए आस्ता गांव निवासी मजदूर मैनेजर बास्की (30) की शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर की चपेट में आकर शुक्रवार शाम में मैनेजर बास्की गंभीर रुप से घायल हो गया था. घटनास्थल पर वह ट्रैक्टर से गिर गया था तथा पिछला पहिया से उसका पेट कुचल गया था़ स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया था जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. बताया जाता है कि मैनेजर बास्की गांव के ही ट्रैक्टर में मजदूरी करता था. मैनेजर की मौत के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी. नगर पुलिस ने मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए पालोजोरी थाना भेज दिया.