स्टेट बार काउंसिलआपके द्वार कार्यक्रम का समापन
– फोटो है सिटी के बाहर में है- सैकड़ों एडवोकेट जुड़े ट्रस्टी कमेटी से, पेंशन कमेटी के भी बने सदस्यविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ भवन में पिछले तीन दिनों से चल रहे स्टेट बार काउंसिल आपके द्वार कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ट्रस्टी कमेटी की सदस्यता […]
– फोटो है सिटी के बाहर में है- सैकड़ों एडवोकेट जुड़े ट्रस्टी कमेटी से, पेंशन कमेटी के भी बने सदस्यविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ भवन में पिछले तीन दिनों से चल रहे स्टेट बार काउंसिल आपके द्वार कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ट्रस्टी कमेटी की सदस्यता के लिए आवेदन दाखिल किये. यह कार्यक्रम स्टेट बार कौंसिल झारखंड के कार्यकारी उपाध्यक्ष सह जीपी बालेश्वर प्रसाद सिंह की देखरेख में देवघर जिला अधिवक्ता संघ में हुआ. श्री सिंह ने बताया कि 238 अधिवक्ताओं ने अपने-अपने पहचान पत्र बनवाये व पेंशन कमेटी के फॉर्म लिये. एक सदस्य खुशबू ने पेंशन कमेटी की सदस्यता ग्रहण की. श्री सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम एक टीम द्वारा किया गया जो रांची से देवघर पहुंची थी. 23 को यह टीम गोड्डा तथा 24 को दुमका जायेगी और अधिवक्ताओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देगी. समापन के अवसर पर संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव के अलावा काफी संख्या में एडवोकेट मौजूद थे.