नवोदय विद्यालय में पैरेंट्स व टीचर एसोसिएशन का गठन

फोटो : अमरनाथ में नवोदय के नाम सेसंवाददाता, देवघररिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में अभिभावक व शिक्षकों के बीच प्राचार्य सीबीपी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पहली बार पैरेंट्स व टीचर एसोसिएशन का गठन किया गया. इसमें सभी प्रखंडों से कुल 15 अभिभावक व पांच नवोदय विद्यालय के शिक्षकों की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:04 PM

फोटो : अमरनाथ में नवोदय के नाम सेसंवाददाता, देवघररिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में अभिभावक व शिक्षकों के बीच प्राचार्य सीबीपी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पहली बार पैरेंट्स व टीचर एसोसिएशन का गठन किया गया. इसमें सभी प्रखंडों से कुल 15 अभिभावक व पांच नवोदय विद्यालय के शिक्षकों की ओर से सदस्य चुने गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को दोपहर 12 बजे विद्यालय परिसर में एसोसिएशन की बैठक होगी. बैठक में विद्यालय के अनुशासन व व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया जायेगा. कोई भी छात्र बगैर अभिभावक के अपने घर नहीं जायेंगे व बगैर अभिभावक घर से पुन :विद्यालय नहीं आयेंगे. दोनों समय में अभिभावक का साथ रहना अनिवार्य रहेगा. छात्रों को छोटे-छोटे आयोजनों में छुट्टी नहीं दी जायेगी. किसी छात्र के पास मोबाइल पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई होगी. बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि विद्यालय का अनुशासन तोड़ने पर उचित कार्रवाई कमेटी के निर्णय पर होगी. बैठक में अभिभावक व शिक्षकों ने तालमेल के साथ विद्यालय संचालन करने का निर्णय लिया. इस अवसर स्कूल के सभी शिक्षक व स्टाफ थे.

Next Article

Exit mobile version