महादेव की नगरी में नृत्य करना गौरव की बात : कविता
फोटो दिनकर के फोल्डर में कविता के नाम सेसंवाददाता, देवघरदिल्ली से आयी ओडि़या नर्तकी कविता द्विवेदी ने कहा कि महादेव ही नृत्य के जन्मदाता हैं. उनकी नगरी में नृत्य करना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि बाबाधाम का नाम सुना था. यहां आने का काफी मन होता था, लेकिन बाबा का बुलावा नहीं आया […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में कविता के नाम सेसंवाददाता, देवघरदिल्ली से आयी ओडि़या नर्तकी कविता द्विवेदी ने कहा कि महादेव ही नृत्य के जन्मदाता हैं. उनकी नगरी में नृत्य करना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि बाबाधाम का नाम सुना था. यहां आने का काफी मन होता था, लेकिन बाबा का बुलावा नहीं आया था. बाबा महोत्सव में जैसे ही बुलावा आया, सब काम छोड़ कर हां कर दी. यहां पहली बार आयी हूं. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. देवघर के लोग कला के जानकार है. सभी लोग कला प्रेमी हैं. यहां कला का कद्र होता है, दोबारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला जो जरूर आयेंगे. महोत्वस में बाबा की नगरी में शिव के मंत्र पर नृत्य किया. यह नृत्य ओडि़सा में काफी लोकप्रिय है. यहां के लोगों को ओडि़या नृत्य देखने का कम मौका मिलता होगा, इसलिए इसका चयन किया. उम्मीद है लोग नृत्य को पसंद करेंगे. मौके पर रामचंद्र बेहरा, सुरेश कुमार सेठी, ज्योति प्रकाश साव, प्रभु प्रसाद बेहरा मौजूद थे.