देवघर कॉलेज में स्टॉफ काउंसिल की बैठक

– नैक की टीम 23 एवं 24 मार्च को मूल्यांकन करेगी- एचओडी को अपने-अपने विभाग को अद्यतन करने का निर्देश- एनसीसी व स्पोर्ट्स विभाग को भी किया जायेगा अपडेटसंवाददाता, देवघर नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम 23 व 24 मार्च को देवघर पहुंचेगी. नैक की टीम देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना सहित महाविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 12:06 AM

– नैक की टीम 23 एवं 24 मार्च को मूल्यांकन करेगी- एचओडी को अपने-अपने विभाग को अद्यतन करने का निर्देश- एनसीसी व स्पोर्ट्स विभाग को भी किया जायेगा अपडेटसंवाददाता, देवघर नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम 23 व 24 मार्च को देवघर पहुंचेगी. नैक की टीम देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना सहित महाविद्यालय की कार्यशैली, विभागों की स्थिति आदि का बारीकी से मूल्यांकन करेगी. नैक टीम के आगमन को देखते हुए देवघर कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में स्टॉफ काउंसिल की मीटिंग हुई. प्रिंसिपल ने सभी विभागाध्यक्ष को अपने-अपने विभाग सहित एनसीसी एवं स्पोर्ट्स विभाग को भी अद्यतन करने का निर्देश दिया. नैक की टीम पूर्ववर्ती छात्रों एवं अभिभावकों के साथ भी बैठक कर विचारों का आदान प्रदान करेेगी. प्रिंसिपल ने कहा कि 23 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मीटिंग में स्टॉफ काउंसेलिंग के सभी मेंबर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version