फोटो दिनकर के फोल्डर में -तीन दिनों तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान-पहले दिन हुआ अधिवाश पूजा-आज होगा सात जगहों के जलों से महास्नानसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर के पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ में बजरंग बली की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह तीन दिनों तक चलेगा. पहले दिन अधिवास पूजा की गयी. इसमें पंडित कपिल देव मिश्र के नेतृत्व में पांच वैदिकों ने हिस्सा लिया. प्रथम दिन जलाधिवास, पुष्पाधिवास व अन्नाधिवास किया गया. इस संबंध में मुख्य यजमान बाबा कुंजिलवार ने बताया कि रविवार दूसरे दिन बजरंग बली का महास्नान होगा. इसमें गोमुख गंगोत्री, हरिद्वार, सुल्तानगंज, इलाहाबाद, त्रिकूट महादेव झरना, शिवगंगा व हरिहरबाड़ी तालाब के जलों से महास्नान कराया जायेगा. उसके उपरांत सज्जा दान, घृत दान किया जायेगा. सोमवार तीसरे दिन प्रतिमा की विशेष पूजा कर प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. इसे सफल बनाने में महादेव कुंजिलवार, अमर मिश्र उर्फ अंबो, चेरू पंडा, दीपक श्रृंगारी, सत्यम द्वारी, सौरभ कंुजिलवार, विवेक तिवारी, प्रभाकर प्रकाश, शिवशंकर फलाहारी, सोमेश पंडित, चुन्नु श्रृंगारी, गणेश श्रृंगारी, विकास तिवारी, विट्टू पत्रलेख, मिट्ठू श्रृंगारी, हर्षवर्द्धन, गौरव कुमार, शिवम द्वारी, सोनल, सागर, साहिल, उज्ज्वल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
बजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू
फोटो दिनकर के फोल्डर में -तीन दिनों तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान-पहले दिन हुआ अधिवाश पूजा-आज होगा सात जगहों के जलों से महास्नानसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर के पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ में बजरंग बली की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह तीन दिनों तक चलेगा. पहले दिन अधिवास पूजा की गयी. इसमें पंडित कपिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement