संकल्प का फेस्ट कार्यक्रम 19 मार्च को
संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा संकल्प की ओर से सिंघारा व गणगौर के अवसर पर 19 मार्च को फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह फेस्ट ओपेन होगा. शाखा की ओर से लोगों के मनोरंजन के लिए फेस्ट में कई प्रकार स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें खेल, केक, चॉकलेट, पावभाजी आदि […]
संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा संकल्प की ओर से सिंघारा व गणगौर के अवसर पर 19 मार्च को फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह फेस्ट ओपेन होगा. शाखा की ओर से लोगों के मनोरंजन के लिए फेस्ट में कई प्रकार स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें खेल, केक, चॉकलेट, पावभाजी आदि के स्टॉल लगेंगे. इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों की ओर से मारवाड़ी नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बरखा बथवाल, श्वेता अग्रवाल, मिली बथवाल की अहम भूमिका होगी. उक्त जानकारी शाखाध्यक्ष सीमा जैन ने दी.