घर बैठे किया गया ओबीसी गणना : शुभलक्ष्मी

संवाददाता, देवघरनगर निगम में ओबीसी की गणना गलत तरीके से की गयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि घर बैठे ओबीसी जाति की गणना कर दी गयी. उक्त बातें वार्ड नं 29 की पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने कही. उन्होंने कहा कि नया वार्ड नं 21 में 29 सौ से अधिक आबादी ओबीसी की दिखायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 1:04 AM

संवाददाता, देवघरनगर निगम में ओबीसी की गणना गलत तरीके से की गयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि घर बैठे ओबीसी जाति की गणना कर दी गयी. उक्त बातें वार्ड नं 29 की पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने कही. उन्होंने कहा कि नया वार्ड नं 21 में 29 सौ से अधिक आबादी ओबीसी की दिखायी गयी है. जबकि पूरे वार्ड में खोजने पर भी 100 ओबीसी नहीं है. पूरा क्षेत्र पंडा बहूल है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत गलत आंकड़ा दिया जा रहा है. उन्होंने डीसी अमीत कुमार, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.