देवघर. पुरनदाहा स्थित केएमएस भवन में शनिवार को ओबीसी रेल कर्मी संगठन मधुपुर शाखा की अनौपचारिक बैठक हुई. ओबीसी रेल कर्मियों व संगठन के प्रति रेल प्रशासन की उपेक्षापूर्ण व प्रतिहिंसापूर्ण रवैये के मद्देनजर उक्त बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अखिलेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संगठित व अनुशासित अभियान व निरंतर अपील के कारण ही हमें ओबीसी रेल कर्मियों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर रेल प्रशसान की चुप्पी व नकारात्मक प्रकृति से हमारे न्यायपूर्ण व विधि सम्मत गतिविधियों में प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पाया है. रेल प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक वार्ता के बाद भी वर्ष 2014 का अनौपचारिक बैठक नहीं हो पाया है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पुरूषोत्तम गुप्ता, मंडल के संयुक्त सचिव टीएन पंडित, मधुपुर शाखा के सचिव एके पंडित, मो बुलंद अंसारी आदि ने सांगठनिक एकता पर विचार व्यक्त किया. बैठक में अजय कुमार, धर्मेश्वर यादव, टीएन पंडित, बसंत राउत, एसके मंडल, धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे.
ओबीसी रेल कर्मी संगठन मधुपुर शाखा की बैठक
देवघर. पुरनदाहा स्थित केएमएस भवन में शनिवार को ओबीसी रेल कर्मी संगठन मधुपुर शाखा की अनौपचारिक बैठक हुई. ओबीसी रेल कर्मियों व संगठन के प्रति रेल प्रशासन की उपेक्षापूर्ण व प्रतिहिंसापूर्ण रवैये के मद्देनजर उक्त बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अखिलेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संगठित व अनुशासित अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement