स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन से मांगी समस्याओं की सूची

संवाददाता, देवघर देर शाम सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी दुमका जाने के क्रम में देवघर परिसदन पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत व कई अन्य चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी उनके स्वागत के लिए पहुंचे. औपचारिक मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस से जिले में समस्याओं की जानकारी ली. इस क्रम में सीएस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 1:04 AM

संवाददाता, देवघर देर शाम सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी दुमका जाने के क्रम में देवघर परिसदन पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत व कई अन्य चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी उनके स्वागत के लिए पहुंचे. औपचारिक मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस से जिले में समस्याओं की जानकारी ली. इस क्रम में सीएस ने जिले के मेन पावर की भारी कमी की बात कहते हुए अस्पतालों में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी की जानकारी दी. इस पर मंत्री ने रविवार को दुमका रवाना होने से पहले चिकित्सकों की कमी की विस्तृत सूची सीएस से मांगी है. इस बाबत सीएस व स्वास्थ्य कर्मी रात में सूची तैयार करने में जुटे रहे. ज्ञात हो देवघर सदर अस,पताल में 21 की जगह 13 चिकित्सक हैं, मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 09 की जगह मात्र छह तथा सारठ सीएचसी में सात की जगह दो, जसीडीह में सिर्फ दो, देवीपुर में शून्य, मोहनपुर में सिर्फ तीन, पालोजोरी में सिर्फ चार, करौं में सिर्फ तीन, मधुपुर सीएचसी में मात्र चार चिकित्सक कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version