आभूषण व्यवसायी से छिनतई मामले में नहीं हुई प्राथमिकी

देवघर. पांडेय गली निवासी आभूषण व्यवसायी संजय कुमार पौद्दार के साथ हुई छिनतई मामले में 24 घंटे बीत गये, बावजूद अब तक कांड की प्राथमिकी नगर थाने द्वारा दर्ज नहीं की गयी है. दुकानदार के अनुसार पुलिस द्वारा आभूषण की पक्की रसीद की मांग की गयी है. दुकानदार के अनुसार 20 फरवरी की सुबह करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:29 AM

देवघर. पांडेय गली निवासी आभूषण व्यवसायी संजय कुमार पौद्दार के साथ हुई छिनतई मामले में 24 घंटे बीत गये, बावजूद अब तक कांड की प्राथमिकी नगर थाने द्वारा दर्ज नहीं की गयी है. दुकानदार के अनुसार पुलिस द्वारा आभूषण की पक्की रसीद की मांग की गयी है. दुकानदार के अनुसार 20 फरवरी की सुबह करीब चार बजे कोलकाता से सोने-चांदी का जेवर लेकर आ रहा था.

इस क्रम में बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से उतर कर उसने ऑटो पकड़ा और बजरंगी चौक पर उतरा. पीछे की एक ऑटो से दो युवक उतरा और उसके पीछे लग गया. एक टेलीकॉम दुकान के समीप दोनों ने उनके साथ मारपीट कर जेवरात भरा थैला छिनतई कर फरार हो गया.

भागने के क्रम में आरोपितों में एक का चप्पल भी छूट गया. झोले में 3200 ग्राम बुंदिया चांदी, 835 ग्राम का चांदी चेन और 46.70 ग्राम का सोने का जेवर था, जो छिनतई हो गया. घटना की सूचना संजय ने उसी दिन नगर थाने में दे दी है. बावजूद रसीद के नाम पर 24 घंटे बाद भी उन्हें पुलिस टहला रही है. उधर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version