देवघर स्टेशन पर किया हंगामा

देवघर: पिछले कुछ दिनों से देवघर-दुमका ट्रेन के विलंब से परिचालन के कारण गुरुवार की सुबह ट्रेन पकड़ने आये डेली पैसेंजर आक्रोशित हो गये. इस क्रम में पैसेंजरों ने देवघर स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. बाद में आक्रोशित यात्रियों ने देवघर-कोलकाता ट्रेन को घंटे भर के लिए रोक दिया. इसके कारण स्टेशन परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 8:09 AM

देवघर: पिछले कुछ दिनों से देवघर-दुमका ट्रेन के विलंब से परिचालन के कारण गुरुवार की सुबह ट्रेन पकड़ने आये डेली पैसेंजर आक्रोशित हो गये. इस क्रम में पैसेंजरों ने देवघर स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. बाद में आक्रोशित यात्रियों ने देवघर-कोलकाता ट्रेन को घंटे भर के लिए रोक दिया. इसके कारण स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस बीच सूचना पाकर स्टेशन प्रबंधक केदार साह फौरन स्टेशन पहुंचे व यात्रियों को समझा-बुझा कर ट्रेन को जसीडीह के लिए रवाना किया.

क्या है समस्या
दरअसल कोलकाता-देवघर फास्ट पैसेंजर कोलकाता से जसीडीह स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन के जरिये आती है. उसके बाद जसीडीह स्टेशन में इलेक्ट्रिक इंजन को बदल कर उसकी जगह डीजल इंजन जोड़ा जाता है, जो ट्रेन को देवघर स्टेशन तक पहुंचाती है. उसके बाद वापस लौटते वक्त पैसेंजरों को लेकर पुन: जसीडीह पहुंचती है. ये वही डीजल इंजन है जो बाद में देवघर-दुमका ट्रेन के लिए रवाना होती है. मगर पिछले कुछ दिनों से लगातार देवघर से कोलकाता के लिए लेट रनिंग होने के कारण जसीडीह-दुमका लेट चलने को बाध्य हो रही है. नतीजा यह हो रहा है कि देवघर-दुमका ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट से चल रही है.

डेली पैसेंजर को होती है परेशानी
इसका खामियाजा दुमका तक जाने वाले 400 से अधिक डेली पैसेंजरों को उठाना पड़ रहा है. इनमें से 300 से अधिक रेलवे के मंथली पास वाले यात्री हैं. जो ऑफिस वर्कर हैं. ट्रेन विलंब से चलने के कारण वे रोजाना अपने कार्यालय में लेट पहुंचते हैं. जहां कई दफे उन्हें अपने वरीय पदाधिकारी से परेशानी ङोलनी पड़ती है. प्रदर्शन करने वालों में जटाशंकर मिश्र, राजकुमार ठाकुर, ललित पासवान, पवन कुमार पांडेय, धनंजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version