वाहनों से मांगी रंगदारी
देवघर: सार्जेट मेजर के आवास के बगल में स्थित अस्थायी छोटी वाहनों के स्टैंड में एक युवक ने गुरुवार दोपहर में जम कर बवाल मचाया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बगल में रहने वाला युवक आया और वाहन चालकों को गाली-गलौज मारपीट कर सात वाहनों का शीशा तोड़ दिया. दो वाहन वाले तो भाग गये. मौके […]
देवघर: सार्जेट मेजर के आवास के बगल में स्थित अस्थायी छोटी वाहनों के स्टैंड में एक युवक ने गुरुवार दोपहर में जम कर बवाल मचाया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बगल में रहने वाला युवक आया और वाहन चालकों को गाली-गलौज मारपीट कर सात वाहनों का शीशा तोड़ दिया. दो वाहन वाले तो भाग गये. मौके पर ट्रेकर-टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्य रामशंकर राय भी वहीं मौजूद थे.
उनके साथ भी उक्त युवक ने बद्तमीजी की. फोन पर इसकी सूचना श्री राय ने एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश राज जजवाड़े को दिया. उनकी सूचना पर नगर थाना की गश्ती दल भी घटनास्थल पहुंची. तब तक हंगामा करने वाला युवक फरार हो गया था. घटना के संबंध में श्री जजवाड़े ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है.
जिक्र है कि बगल के रहने वाले एक दबंग युवक हर महीने दो हजार रुपया की दर से पुराने ट्रेकर स्टैंड से चलने वाले वाहनों से रंगदारी की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसने मारपीट कर ऑटो जेएच 15 एच 1761, मैजिक जेएच 15 सी 9385, जेएच 10 एस 9701 और ट्रेकर बीआर 40-9484 व बीआर 40-9132 का शीशा तोड़ा. श्री जजवाड़े इन वाहन चालकों व एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ थाना पहुंचे. उन्होंने अविलंब कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.