प्रतिपाला रखवाला वो है लाल लंगोटीवाला.., पर झूमें भक्त

फोटो दिनकर के फोल्डर में संवाददाता, देवघरबजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन यतींद्र नाथ द्वारी पथ में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें पंडा कीर्तन मंडली के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गेंदालाल बलियासे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:04 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में संवाददाता, देवघरबजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन यतींद्र नाथ द्वारी पथ में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें पंडा कीर्तन मंडली के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गेंदालाल बलियासे ने गणेश वंदना गाइये गणपति जग वंदन… से की. इसके बाद मंडली से महामंत्री सुशील चरण मिश्र, सुदामा, सीताराम पंडित, भोलानाथ बलियासे, हे भोलानाथ दयानाथ दया करके.., जय शिव शंकर.., प्रतिपाला रखवाला वो है लाल लंगोटीवाला.., दु:खियों के नयनों से ऐसे न हुए सांवरे.., आदि प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंटू खवाड़े, गोपाल खवाड़े, मोहन, छोटा नुनु करताल, शंकर झा हारमोनियम, सुरेश मिश्र ढोलक पर साथ दे रहे थे. इसे सफल बनाने में बाबा कुंजिलवार, महादेव कुंजिलवार, अमर मिश्र उर्फ अंबो, चेरू पंडा, दीपक श्रृंगारी, सत्यम द्वारी, सौरभ कंुजिलवार, विवेक तिवारी, प्रभाकर प्रकाश, शिवशंकर फलाहारी, सोमेश पंडित, चुन्नु श्रृंगारी, गणेश श्रृंगारी, विकास तिवारी, विट्टू पत्रलेख, मिट्ठू श्रृंगारी, हर्षवर्द्धन, गौरव कुमार, शिवम द्वारी, सोनल, सागर, साहिल, उज्ज्वल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version