लोजपा का सदस्यता अभियान शुरू
फोटो दिनकर के फोल्डर में एलजेपी के नाम सेसंवाददाता, देवघरलोक जनशक्ति पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष लालमनी झा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ आमगाछी से किया गया. इस अवसर पर संप प्रभारी ठाकुर शिवेंद्र सिंह, प्रदेश युवा महासचिव विजय कुमार वर्णवाल विशेष रूप से उपस्थित थे. इसमें लोजपा का स्लोगन स्वच्छ झारखंड […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में एलजेपी के नाम सेसंवाददाता, देवघरलोक जनशक्ति पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष लालमनी झा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ आमगाछी से किया गया. इस अवसर पर संप प्रभारी ठाकुर शिवेंद्र सिंह, प्रदेश युवा महासचिव विजय कुमार वर्णवाल विशेष रूप से उपस्थित थे. इसमें लोजपा का स्लोगन स्वच्छ झारखंड संुदर झारखंड आओ चले लोजपा के रंग को स्वीकार करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर राहुल चंद्रवंशी, विज्ञान यादव, भोला सिंह, अशोक मंडल, पंकज कुमार मंडल, सकलदीप चौरसिया, राजीव कुमार मंडल, कार्तिक मंडल, महेश मंडल, नंद किशोर, प्रकाश, पप्पू, संजय, मुरलीधर, नीरज, गुलटन मंडल, केदार दास, रीना देवी, पुटपुटिया देवी, कर्मी देव्या, सावित्री देवी, रिंकी देवी, अमिया देवी, गेंदा देवी, हेमा देवी, सविता देवी आदि दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे.