सीएम सहित कई मंत्री पहुंचे बाबा मंदिर, की पूजा
फोटो संजीव में री नेम है.- राज्य की हर परेशानियों को खत्म करने की मंगल कामना की- बाद में राज पलिवार व चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी की पूजाप्रतिनिधिदेवघर : रविवार को अहले सुबह सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ रामप्रकाश चंद्रवंशी, कृषि मंत्री […]
फोटो संजीव में री नेम है.- राज्य की हर परेशानियों को खत्म करने की मंगल कामना की- बाद में राज पलिवार व चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी की पूजाप्रतिनिधिदेवघर : रविवार को अहले सुबह सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ रामप्रकाश चंद्रवंशी, कृषि मंत्री रंधीर सिंह सहित सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्रियों के अलावे कई विभागों के सचिवों ने बाबा दरबार में हाजरी लगा कर मंगल कामना की. पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम देवनगरी में बाबा भोले से आशीर्वाद मांगने आये हैं. बाबा ने जिस प्रकार विषपान कर पूरे ब्रहमांड की रक्षा की, उसी प्रकार झारखंड की हर तरह की परेशानी व भ्रष्टाचार खत्म कर समृद्ध राज्य में तब्दील करने की शक्ति हमें प्रदान करें ऐसी मंगल कामना की है. मौके पर पर्यटन सचिव अविनाश कुमार, डीसी अमीत कुमार, एसपी पी मुरुगन, मंदिर प्रभारी बीके झर प्रबंधक सोना सिन्हा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री की पूजा कर निकलने के उपरंात सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी मंदिर पहुंच कर कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की.मुख्यमंत्री के पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित के बैठकी स्थान बैल बसहा मंदिर में जाकर मुख्यमंत्री ने बैल बसहा के कान में अपनी मनोकामना को बताया. मान्यता है की बैल बसहा के कान में कुछ बोलने से बात सीधे भोलेनाथ तक पहुंच जाती है.