दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
फोटो : संजीव में एक्सीडेंट व रीनेम – दुमका का रहने वाला था संतोष जायसवाल- तेजी से बाइक चलाने के कारण हुई दुर्घटनासंवाददाता, देवघरदेवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिरनगर के पास दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. […]
फोटो : संजीव में एक्सीडेंट व रीनेम – दुमका का रहने वाला था संतोष जायसवाल- तेजी से बाइक चलाने के कारण हुई दुर्घटनासंवाददाता, देवघरदेवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिरनगर के पास दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक दुमका टिन बाजार निवासी संतोष कुमार जायसवाल (30) है. जबकि घायलों में संतोष का साथी दुमका डंगाल पाड़ा निवासी गौतम कुमार व तपवोन (किसनीडीह) निवासी सीताराम मंडल (55) है. रविवार को दोपहर संतोष व गौतम बगैर नंबर के ग्लैमर से देवघर से दुमका की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में संतोष की बाइक घोरमारा से आ रहे सीता राम मंडल की बाइक (जेएच 15 सी-4351) से टकरा गयी. दोनों की बाइक तेज गति में थी, इसलिए तुरंत संतुलन बिगड़ गया व बाइक पलट गयी. इससे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही संतोष ने दम तोड़ दिया. जबकि गौतम व सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को मोहनपुर थाने के एएसआइ उपेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस बलों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में गौतम व सीताराम की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. देवघर-दुमका रोड में तेज गति से बाइक चलाने के कारण अक्सर दुर्घटना होती है. इसमें कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है. बावजूद तेज गति पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा रहा है.
