सेवामुक्त एमपीडब्ल्यू ने स्वास्थ्य मंत्री से पुन: बहाल की मांग की

फोटो एमपीडब्ल्यू के नाम से विजय फोल्डर में है. कैप्सन : सर्किट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपते सेवामुक्त एमपीडब्ल्यू कर्मी.संवाददाता, देवघर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर सेवामुक्त एमपीडब्ल्यू ने पुन: सेवा में बहाल करने की मांग की. एनआरएचएम संघ इकाई देवघर के उपाध्यक्ष रामाकांत मेहरा की अगुवाई में एक शिष्टमंडल स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 9:04 PM

फोटो एमपीडब्ल्यू के नाम से विजय फोल्डर में है. कैप्सन : सर्किट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपते सेवामुक्त एमपीडब्ल्यू कर्मी.संवाददाता, देवघर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर सेवामुक्त एमपीडब्ल्यू ने पुन: सेवा में बहाल करने की मांग की. एनआरएचएम संघ इकाई देवघर के उपाध्यक्ष रामाकांत मेहरा की अगुवाई में एक शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री से सर्किट हाउस देवघर में मिला. मांग पत्र के माध्यम से संघ के प्रतिनिधियों ने कहा है कि झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले छह वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, केंद्र सरकार द्वारा बार-बार लिखित आश्वासन देने के बाद भी हमारी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजा राज्य के 1892 एमपीडब्ल्यू को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. एमपीडब्ल्यू के समायोजन के लिए कैबिनेट की मंजूरी दें, अनुबंध विस्तार संचिका पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर उन्हें पुन: सेवा में शामिल किया जाये.

Next Article

Exit mobile version