चार थानों का जायजा लिया नये एसपी ने

देवघर. नये एसपी पी मुरुगन ने नगर सहित महिला, कुंडा व जसीडीह थाने के अलावे वायरलेस कार्यालय व पोलनेट आदि का जायजा लिया. प्रभार ग्रहण के दूसरे दिन जिले के इलाके की जानकारी लेने के उद्देश्य से नये एसपी का यह पहला विजिट था. नगर थाना भ्रमण के दौरान एसपी ने गृहरक्षकों को अव्यवस्था में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:04 PM

देवघर. नये एसपी पी मुरुगन ने नगर सहित महिला, कुंडा व जसीडीह थाने के अलावे वायरलेस कार्यालय व पोलनेट आदि का जायजा लिया. प्रभार ग्रहण के दूसरे दिन जिले के इलाके की जानकारी लेने के उद्देश्य से नये एसपी का यह पहला विजिट था. नगर थाना भ्रमण के दौरान एसपी ने गृहरक्षकों को अव्यवस्था में भोजन बनाते देखा. इस पर उन्होंने कहा कि थानों में पुलिसकर्मियों के लिये लॉजिंग-फूडिंग की व्यवस्था में जरुर सुधार करायेंगे. पूछने पर पत्रकारों को एसपी श्री मुरुगन ने कहा वे रुटीन विजिट में थाना का भ्रमण कर रहे हैं. क्षेत्र की जानकारी के साथ थाने व पुलिसकर्मियों की हालत का जायजा ले रहे हैं.