मेदनीडीह में 311 लाभुकों को मिला धोती-साड़ी
फोटो : अमरनाथ में धोती साड़ी के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के मेदनीडीह पंचायत स्थित डहुआ पंचायत कार्यालय में 311 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण मुखिया राकेश झा व पंचायत समिति सदस्य नरेश यादव द्वारा किया गया. इस योजना के तहत लालकार्ड, अंत्तोदय व अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरित किया गया. […]
फोटो : अमरनाथ में धोती साड़ी के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के मेदनीडीह पंचायत स्थित डहुआ पंचायत कार्यालय में 311 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण मुखिया राकेश झा व पंचायत समिति सदस्य नरेश यादव द्वारा किया गया. इस योजना के तहत लालकार्ड, अंत्तोदय व अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरित किया गया. मुखिया ने कहा कि सरकार को सभी गरीबों के बीच इस योजना लाभ देना चाहिए. इसमें बीपीएल व लाल कार्ड का बाधा खत्म किया जाये. पंचायत को यह अधिकार देना चाहिए जो अर्थाभाव में है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाये. इस अवसर पर पंचायत सचिव उमेश्वर सोरेन व मदन मिश्रा समेत अन्य थे.