बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की खुराक

मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर की. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हर शिशु को पोलियो की खुराक पिलाना चाहिए, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके. लोगों को जागरूक होकर शून्य-पांच वर्ष आयु के बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:47 AM
मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर की.

मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हर शिशु को पोलियो की खुराक पिलाना चाहिए, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके. लोगों को जागरूक होकर शून्य-पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाना चाहिए. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने कहा कि पल्स पोलियो को लेकर शहरी क्षेत्र में 48 बूथ व ग्रामीण क्षेत्र में 142 बूथ बनाये गये हैं. जिनमें पांच ट्रांजिट बूथ बनाये गये है. इन सभी के लिए एक-एक बूथ पर दो वेक्सिनेटर नियुक्त किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर कर्मी पोलियो की खुराक देंगे. उन्होंने कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र में 34,668 व शहरी क्षेत्र 12,072 का लक्ष्य रखा गया है. जिसे पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर डॉ मो आरीफ, डॉ राजेश कुमार, डॉ शाही, गौतम सिंह, आलोक रंजन, दामोदर कुमार, गुड्डू दुबे समेत 38 सुपरवाइजर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version