बाबू वृकोदर सिंह की 12वीं पुण्यतिथि मनी

फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : —————–संवाददाता, देवघरशिक्षाविद सह एसकेपी विद्या विहार के संस्थापक स्व बाबू वृकोदर सिंह की 12वीं पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनायी गयी. श्रद्धांजलि सभा में वैदिक रीति से हवन पूजन के बाद भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के सचिव उमाकांत सिंह व निदेशक वंदना सिंह ने कहा कि बाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : —————–संवाददाता, देवघरशिक्षाविद सह एसकेपी विद्या विहार के संस्थापक स्व बाबू वृकोदर सिंह की 12वीं पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनायी गयी. श्रद्धांजलि सभा में वैदिक रीति से हवन पूजन के बाद भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के सचिव उमाकांत सिंह व निदेशक वंदना सिंह ने कहा कि बाबू वृकोदर सिंह शिक्षाविद ही नहीं, बल्कि कवि, कुशल वक्ता तथा रामचरित मानस के मर्मज्ञ थे. विद्यालय परिवार उनके सपने को साकार करने में जुटा हुआ है तथा उनके कार्यों व उद्देश्यों को गति देने के लिए कृतसंकल्पित हैं. बाबू वृकोदर सिंह को शिक्षा से काफी प्रेम था. अपने कार्यकाल में तीन विद्यालय की स्थापना की. उनके अतुलनीय योगदान और शिक्षा जगत में महती सेवा को भुलाया नहीं जा सकता है. श्रद्धांजलि सभा के बाद सार्वजनिक रूप से भोज का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version