बजरंग बली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन

फोटो दिनकर के फोल्डर में बजरंग बली के नाम से-तीन दिनों तक चला धार्मिक अनुष्ठानसंवाददाता, देवघरशहर के पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ में बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर तीन दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान किया गया. इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को अनुष्ठान के अंतिम दिन कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:04 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में बजरंग बली के नाम से-तीन दिनों तक चला धार्मिक अनुष्ठानसंवाददाता, देवघरशहर के पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ में बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर तीन दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान किया गया. इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को अनुष्ठान के अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत सज्जाधिवास व घृताधिवास से की गयी. इसके उपरांत हवन किया गया. यह दो घंटे तक चला. इसमें आचार्य कपिल देव मिश्र के नेतृत्व में पांच वैदिकों ने अग्नि को आहूति दी. अंत में प्रतिमा की विशेष पूजा कर प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. मौके पर शंख-घंटी की ध्वनि के बीच बजरंग बली के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. अनुष्ठान को सफल बनाने में बाबा कुंजिलवार, महादेव कुंजिलवार, चेरू पंडा, राजा श्रृंगारी, दीपक श्रृंगारी, सत्यम द्वारी, अमर मिश्र उर्फ अंबो, प्रभाकर प्रकाश, शिवशंकर फलाहारी, सौरभ कंुजिलवार, विवेक तिवारी, चुन्नु श्रृंगारी, गणेश श्रृंगारी, सोमेश पंडित, विट्टू पत्रलेख, मिट्ठू श्रृंगारी, विजय श्रृंगारी, विकास तिवारी, हर्षवर्द्धन, सागर, साहिल, उज्जवल, गौरव कुमार, शिवम द्वारी, सोनल, सिमरण, सीनू, राहुल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version