शिवगंगा के पास श्रद्धालु का नगदी समेत सामान चोरी

फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर थाने में सनहा दर्जप्रतिनिधिदेवघर : आये दिन शिवगंगा तट पर कोई न कोई घटना घटती रहती है. सोमवार को बिहार के मधुबनी जिलांतर्गत बासो पट्टी गांव से मुंडन कराने आये भक्त राजू कुमार के साथ चोरी की घटना घटी. वे अपने परिजनों के साथ शिवगंगा घाट पर स्नान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:04 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर थाने में सनहा दर्जप्रतिनिधिदेवघर : आये दिन शिवगंगा तट पर कोई न कोई घटना घटती रहती है. सोमवार को बिहार के मधुबनी जिलांतर्गत बासो पट्टी गांव से मुंडन कराने आये भक्त राजू कुमार के साथ चोरी की घटना घटी. वे अपने परिजनों के साथ शिवगंगा घाट पर स्नान करने गये थे. उन्होंने घाट के किनारे स्नान से पहले कपड़ा व नगदी रख दिया था. साथ में पत्नी को सामान के बगल में बिठा रखा था. बावजूद एक अज्ञात ने सामान से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया. काफी खोजबीन की गई. मगर कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा. भुक्तभोगी श्री कुमार ने बताया कि उनके बैग में नकद 55 हजार रुपये, बच्चों के लिए सोने का लॉकेट, पांच महंगे मोबाइल, दो एटीएम कार्ड व कई तरह के पहचान पत्र थे. भुक्तभोगी ने नये पदस्थापित एसपी को भी घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने थाना में इस बात की शिकायत देकर सामानों की खोज की गुहार लगायी. मगर वहां कोई रिस्पांस न मिलने पर महज सनहा दर्ज करा वापस लौट गये. श्रावणी मेले के बाद से पवित्र सरोवर में स्नान करने की परंपरा के चलते घाट के चारों ओर चोरों का आतंक है. श्रद्धालुओं का सामान गायब हो जाना तो अब आम बात हो गयी है. प्रत्येक घटना के बाद पुलिस को सूचना दी जाती है. मगर अब तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. अक्सर शिकायत को लेकर कोरा आश्वासन देकर श्रद्धालुओं व भुक्तभोगियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version