शिक्षक को निलंबन मुक्त नहीं करने पर आंदोलन की धमकी
संवाददाता, देवघरकरौं प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पथरा के निलंबित शिक्षक जानकी नंद महतो को निलंबन मुक्त नहीं किये जाने को शिक्षक संघ ने गंभीरता से लिया है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जानकी नंद महतो को निलंबन मुक्त नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करेगी. संघ इकाई देवघर के […]
संवाददाता, देवघरकरौं प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पथरा के निलंबित शिक्षक जानकी नंद महतो को निलंबन मुक्त नहीं किये जाने को शिक्षक संघ ने गंभीरता से लिया है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जानकी नंद महतो को निलंबन मुक्त नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करेगी. संघ इकाई देवघर के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने कहा कि निलंबित शिक्षक ने असैनिक कार्य पूरा कर लिया है. कार्यालय द्वारा गठित जांच टीम ने स्थलीय जांच कर जांच प्रतिवेदन जमा कर दिया है. ग्रामीणों द्वारा भी इसकी जानकारी उपायुक्त एवं डीएसइ को दी गयी है. पीडि़त शिक्षक स्वयं उपायुक्त से मिल कर पूरी स्थिति से भी अवगत कराये हैं. विभागीय पदाधिकारी से बार-बार निलंबित शिक्षक से संबंधित संचिका मांगी जा रही है. बावजूद अबतक कोई पहल नहीं की जा रही है.