घायल होमगार्ड के मदद को आगे आया एसोसिएशन
संवाददाता, देवघर सड़क दुर्घटना में देवघर जिला के होमगार्ड जवान सीताराम मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति खराब देख उन्हें फिलहाल कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन क्लिनिक के आइसीयू में भरती कराया गया है, जहां डॉ […]
संवाददाता, देवघर सड़क दुर्घटना में देवघर जिला के होमगार्ड जवान सीताराम मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति खराब देख उन्हें फिलहाल कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन क्लिनिक के आइसीयू में भरती कराया गया है, जहां डॉ संजय की देखरेख में इलाज चल रहा है. इस बात की सूचना मिलते ही ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव राज कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर, कामदेव मंडल, जवाहर सिंह, अभिमन्यु राव, सोहन मंडल आदि घायल जवान से मिलने मेधा सेवा सदन पहुंचे. वहां चिकित्सक से मिल कर जवान का हालचाल जाना. मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले के पदाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल इलाज के लिए 2000 रुपये नकद घायल जवान के परिजन को सौंपा. साथ ही आश्वासन दिया कि आगे भी जो प्रक्रिया होगी, संगठन उसमें सहयोग करेगा.