देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा रेलवे स्टेशन के पास रांची से दुमका जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने आकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जान दे दी. मृत महिला ललिता देवी(30), पुत्री सिनाई कुमारी(10) व पुत्र निषाद कुमार(दो) सनबदिया-डुमरिया गांव की रहने वाली थी. मृतका के पति का नाम शुकर यादव है.
दोपहर करीब डेढ़ बजे घोरमारा स्टेशन से ठीक आगे दुमका की ओर जा रही ट्रेन के सामने ललिता अपने दोनों बच्चों के साथ सामने आ गयी. इससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. इस वीभत्स दृश्य को देख कर मौजूद लोग भी मर्माहत हो उठे. सूचना पाकर घोरमारा स्टेशन से आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रामाकांत साह व मोहनपुर थाने एएसआइ अनिरुद्ध प्रसाद पहुंचे व लाश को कब्जे में लिया.
मायके में मातम
घटना की सूचना से मृतका के गांव डुमरिया समेत उसका मायका तिलकपुर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने ललिता के ससुरालवालों से लगातार संपर्क किया, लेकिन कोई नहीं आया. अंत में मायका से ललिता के पिता जीवलाल यादव व भाई कंचन यादव पहुंचे. पिता जीवलाल यादव के बयान पर ललिता के पति शुकर यादव,भैंसुर मनोज यादव व सास पर आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने की प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज हुई है. पिता के अनुसार ललिता ने मायके में बताया था कि सास, पति व भैंसुर अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं. इसे लेकर पंचायती भी हुई थी. कुछ दिनों पहले झगड़ा के कारण ललिता का हंड़िया भी अलग कर दिया था. मारपीट से प्रताड़ित होकर ललिता ने दोनों बच्चों के साथ जान दी. घटना के बाद मृतका के मायके में मातम पसरा है.