जिला परिषद परिसीमन की आपत्ति निष्पादन का समय खत्म
संवाददाता, देवघर जिला परिषद व पंचायत परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन किये जाने के बाद 10 फरवरी तक इसमें आपत्ति व सुझाव लिया गया था. इसमें कुल चार आपत्तियां जिला पंचायतीराज कार्यालय को प्राप्त हुई थी.आपत्तियों पर 20 फरवरी तक निष्पादन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. जिला पंचायतीराज कार्यालय से निष्पादन प्रस्ताव को राज्य […]
संवाददाता, देवघर जिला परिषद व पंचायत परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन किये जाने के बाद 10 फरवरी तक इसमें आपत्ति व सुझाव लिया गया था. इसमें कुल चार आपत्तियां जिला पंचायतीराज कार्यालय को प्राप्त हुई थी.आपत्तियों पर 20 फरवरी तक निष्पादन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. जिला पंचायतीराज कार्यालय से निष्पादन प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दी जायेगी. अब राज्य निर्वाचन आयोग 14 मार्च को इन आपत्तियों की जांच करेगी व उसके बाद 21 मार्च को गजट का अंतिम प्रकाशन होगा. नये परिसीमन में जिला परिषद की 25 व 54 पंचायत समिति सदस्यों की सीट की संख्या बढ़ गयी है. पांच नयी सीटों में देवघर, मधुपुर, करौं, सोनारायठाढ़ी व मारगोमुंडा प्रखंड में एक-एक सीट बढ़ गयी है. आपत्तियों में मधुपुर प्रखंड स्थित जिला परिषद भाग संख्या (14) के जिप सदस्य सुबेदा खातून,मधुपुर प्रखंड स्थित जिला परिषद भाग संख्या (12) की जिप सदस्य उषारानी, मोहनपुर प्रखंड स्थित भाग संख्या(03) के जिप सदस्य भूतनाथ यादव व पंचायत समिति की ओर से मधुपुर प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने आपत्ति दर्ज करायी है.