नगर पुलिस ने बिछड़ी बच्ची को परिजनों से मिलवाया
देवघर. झुमरी तिलैया(कोडरमा) स्थित गांधी स्कूल रोड से सोमवार को बाबा मंदिर पूजा करने आये श्रद्धालु अशोक कुशवाहा के परिवार की एक बच्ची(पांच वर्षर्ीया) बिछड़ गयी. वह बिछड़ कर सत्संग नगर स्थित शंख मोड़ के पास जा पहुंची थी. सूचना पाकर पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पहुंची. जहां बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस […]
देवघर. झुमरी तिलैया(कोडरमा) स्थित गांधी स्कूल रोड से सोमवार को बाबा मंदिर पूजा करने आये श्रद्धालु अशोक कुशवाहा के परिवार की एक बच्ची(पांच वर्षर्ीया) बिछड़ गयी. वह बिछड़ कर सत्संग नगर स्थित शंख मोड़ के पास जा पहुंची थी. सूचना पाकर पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पहुंची. जहां बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस बच्ची को लेकर थाना पहुंची. पुलिस की ओर से छानबीन की गयी. उधर, सूचना पाकर देर शाम बच्ची के परिजन थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया.