करौं: थाना क्षेत्र के मांझतर गांव में 17 वर्षीया नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद आरोपित ने पीड़िता का अपहरण कर अपने साथ किऊल ले गया. जहां से लड़की किसी तरह आरोपित के चंगुल से भाग निकली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग लड़की बीते गुरुवार की रात अपने बहन के साथ गांव से ही कुछ दूर शौच के लिए निकली थी.
इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर गांव के ही जंतु यादव मुंह दबा कर अन्यत्र ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच हो-हल्ला मचाने पर जंतु ने जान से मारने की भी धमकी दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने शादी का प्रलोभन देकर जबरन उसे अपने साथ ले गया था. आरोपित के पिता सुरेश यादव, भाई मंटू यादव व उसकी मां ने मिल कर उक्त पीड़िता को दिन भर एक कमरे में बंद रखा और रात होने पर जंतु के माता-पिता ने लड़की को कहीं भगा ले जाने को कहा.
आरोपित जंतु ने जोड़ामो स्टेशन से इएमयू ट्रेन में बिठा कर लड़की को बिहार के किऊल ले गया. जहां से मौका पाकर लड़की किसी तरह भाग निकली व घर पहुंची और परिजनों को घटना के संबंध में आपबीती बतायी. उसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. इस बीच पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने कहा कि पीड़िता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.घटना को लेकर पीड़िता द्वारा दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है.