जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में दी गयी सीएससी की जानकारी

जसीडीह: जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण परिसर के ऑडिटोरियम में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित डीसी अमीत कुमार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला की चर्चा कर कहा कि देश 21वीं सदी में कंप्यूटर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:45 AM
जसीडीह: जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण परिसर के ऑडिटोरियम में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित डीसी अमीत कुमार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला की चर्चा कर कहा कि देश 21वीं सदी में कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में प्रवेश कर चुका है.

आइटी का पहले प्राइवेट में पहचान हुआ करता था जिसे अब सरकार ने एडॉप किया और सरकारी कार्य एवं जनता के सारे कार्य को इससे जोड़ा जा रहा है. साथ ही सीएससी के माध्यम से लोगों को जोड़ कर सरकारी योजना, नियुक्ति, आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्र, पेंशन स्वालंबन, बैंकिंग, लाइफ इंस्योरेंस, जेनरल इंस्योरेंस आदि की जानकारी हो सके. इससे अब जनता को काफी सुविधाएं मिलेगी और प्रख्ांड, डिवीजन और जिला कार्यलय का चक्कर लगाने से बचेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के हर पंचायत को प्रज्ञा केंद्र से जोड़ा जायेगा और सीएससी के माध्यम से लोगों को सर्विस मिलेगा.

साथ ही जो किसी सरकारी कार्य के लिए लोग दलाल के चक्कर में पड़ते थे वह नहीं हो सकेगा. डीसी ने कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को तत्पर हो जानने व सीखने की सलाह दी. एसडीओ जय ज्योति सामंता ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र साउथ और बंगाल में अच्छी तरह काम कर रहा है. इसलिए इस प्रशिक्षण का लाभ उठावें. स्टेट एंकर शंभू कुमार, डीआइओ, सीओ शैलेश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त कर कई जानकारी दी. इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में प्रमोद कुमार, अनुपम कुमार, हरेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान उपयोगी जानकारी दी. मंच संचालन प्रोजेक्ट इंचार्ज एसएम आलम ने किया. इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी सहित काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version