बेलाबगान के एक घर से तीन लाख की चोरी
-ताला बंद करके परिवार वाले गये थे बाहर-पड़ोसियों ने फोन पर चोरी की सूचना दी-सूचना मिलते ही पहुंचे अमित सिंह व उनके परिवार वाले-सामान-बिखड़ा पड़ा था, घर से गहने समेत नकदी व अन्य सामान्य गायब मिलामुख्य संवाददाता, देवघरबेलाबगान स्थित दुर्गाबाड़ी मुहल्ले के रहने वाले अमित कुमार सिंह के घर से तकरीबन तीन लाख की चोरी […]
-ताला बंद करके परिवार वाले गये थे बाहर-पड़ोसियों ने फोन पर चोरी की सूचना दी-सूचना मिलते ही पहुंचे अमित सिंह व उनके परिवार वाले-सामान-बिखड़ा पड़ा था, घर से गहने समेत नकदी व अन्य सामान्य गायब मिलामुख्य संवाददाता, देवघरबेलाबगान स्थित दुर्गाबाड़ी मुहल्ले के रहने वाले अमित कुमार सिंह के घर से तकरीबन तीन लाख की चोरी हो गयी. जब चोरी हुई तो अमित अपने परिवार वालों के साथ किसी काम से बाहर गये थे. घर में ताला बंद था. चोरी की सूचना मुहल्ले वालों ने उन्हें फोन पर दी. जब वे घर पहुंचे तो पाया कि घर का सामान बिखरा पड़ा है. सेल्फ से तकरीबन डेढ़ लाख के गहने, कपड़ा, साड़ी व बर्तन तकरीबन 50 हजार और नकदी 25 हजार सहित अन्य सामान चोर ले गये. इस दौरान उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी. पुलिस भी छानबीन के लिए पहुंची. पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है. इस मामले में नगर थाने में अमित सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.