दो मार्च से चलेगी कोलकाता-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन

प्रतिनिधि, जसीडीह रेल प्रशासन ने होली में उमड़ने वाली यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि 03131 अप कोलकाता-गोरखपुर होली स्पेशल दो मार्च, 2015 से 20.05 बजे कोलकाता स्टेशन से खुलेगी तथा अगले दिन 14:00 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह रेल प्रशासन ने होली में उमड़ने वाली यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि 03131 अप कोलकाता-गोरखपुर होली स्पेशल दो मार्च, 2015 से 20.05 बजे कोलकाता स्टेशन से खुलेगी तथा अगले दिन 14:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय 22:53 बजे है. वहीं 03132 डाउन गोरखपुर-आसनसोल होली स्पेशल तीन मार्च, 2015 से 15.30 बजे गोरखपुर स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 5:00 बजे आसनसोल पहुंचेगी और इसकी यात्रा समाप्त हो जाएगी. यह ट्रेन बर्द्धवान, दुर्गापुर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा तथा सिवान स्टेशनों से होकर चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एक एसी टू टियर, चार एसी थ्री टियर, नौ शयनयान श्रेणी, छह साधारण द्वितीय श्रेणी की बोगी तथा द्वितीय श्रेणी-सह-लगेज़ वैन होगी.

Next Article

Exit mobile version