केंद्र सरकार किसान विरोधी : जयंत
देवघर. राष्ट्रीय किसान पंचायत के केंद्रीय महासचिव जयंत राव पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. कहा है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन कर पास कराने जा रही है. इससे किसानों को लाभ नहीं मिलेगा. श्री पटेल ने कहा है कि इसके लिए वह […]
देवघर. राष्ट्रीय किसान पंचायत के केंद्रीय महासचिव जयंत राव पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. कहा है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन कर पास कराने जा रही है. इससे किसानों को लाभ नहीं मिलेगा. श्री पटेल ने कहा है कि इसके लिए वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करेंगे.————साइबर ठगी के शिकार हुए शालिग्रामदेवघर. मोहनपुर थाना के महेशमारा गांव निवासी शालिग्राम चौधरी साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. वे सरकारी सेवा से रिटायर्ड हैं और अपने आवास पर रह रहे हैं. उनका एटीएम का गुप्त कोड नये एटीएम बदलने की बात कह कर प्राप्त किया और उनके खाते से 25 हजार रुपये निकासी कर ली. इस आशय की लिखित सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी को दे दी है. श्री चौधरी ने बताया है कि साइबर ठगी गिरोह के सदस्य ने अपने को बैंक का अधिकारी बताया तथा अहमदाबाद से बोलने की बात कही. विश्वास में लेकर उन्होंने सारी जानकारियां दे दी और ठगी के शिकार हो गये.
