क्या कहते हैं बिल्डर्स
क्या कहते हैं बिल्डर्स’बिल्डर्स से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पचास हजार रुपया जमा लिया गया है. फिर भी नक्शा के लिए दिया गया आवेदन महीनों से लंबित पा हुआ है. हर बार कहा जाता है कि जल्द ही नक्शा पास हो जायेगा.’- संजय मालवीयप्रोपराइटर, मालवीय डेवलपर्स देवघर.’देवघर नगर निगम द्वारा रांची नगर निगम के बायलॉज […]
क्या कहते हैं बिल्डर्स’बिल्डर्स से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पचास हजार रुपया जमा लिया गया है. फिर भी नक्शा के लिए दिया गया आवेदन महीनों से लंबित पा हुआ है. हर बार कहा जाता है कि जल्द ही नक्शा पास हो जायेगा.’- संजय मालवीयप्रोपराइटर, मालवीय डेवलपर्स देवघर.’देवघर नगर निगम द्वारा रांची नगर निगम के बायलॉज के हिसाब से नक्शा पास किया जा रहा है. सही-सही जानकारी भी नहीं दी जाती है. यह नगर निगम का मनमाना रवैया है.’- संजीत कुमार सिंहनमन एसोसिएट देवघर.’नगर निगम को नक्शा स्वीकृति के काम में तेजी लाना चाहिए. महीनों से आवेदन लंबित पडा है. इससे स्मार्ट सिटी के काम में व्यवधान हो सकता है.’- रवि कुमारप्रबंधक, कामधेनु होटल—————————————–नक्शा पास का काम प्रारंभ हो गया है : डिप्टी मेयरदेवघर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजयानंद झा ने कहा कि नक्शा स्वीकृति का काम प्रारंभ हो गया है. सूबे के नगर विकास मंत्री ने गत दिनों सीइओ देवघर को मौखिक आदेश भी दिये हैं. पुराने तर्ज पर ही नक्शा पास हो रहा है. इससे जनता को सहुलियत होगी.