होर्डिंग के लिए टेंडर फाइनल
संवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम ने वर्ष 15-16 के लिए होर्डिंग का टेंडर फाइनल कर दिया है. सीइओ अलोइस लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंगलवार को देवघर नगर निगम में टेंडर प्रक्रिया 34.50 लाख में पूरी की गयी. एग्रीमेंट के बाद नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाने का कार्य प्रारंभ होगा. इस मौके पर […]
संवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम ने वर्ष 15-16 के लिए होर्डिंग का टेंडर फाइनल कर दिया है. सीइओ अलोइस लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंगलवार को देवघर नगर निगम में टेंडर प्रक्रिया 34.50 लाख में पूरी की गयी. एग्रीमेंट के बाद नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाने का कार्य प्रारंभ होगा. इस मौके पर डिप्टी मेयर संजयानंद झा, पार्षद सचिन चरण मिश्र, सरू राउत, डिप्टी मेयर प्रतिनिधि कार्तिक खवाड़े आदि उपस्थित थे.