छात्रा के साथ छेड़खानी करने पर तीन गिरफ्तार
जसीडीह : जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन में छात्र के साथ छेड़खानी करने पर तीन युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि छात्र ने कहा कि झाझा से पढ़ने लोकल ट्रेन से देवघर आती है. पिछले कुछ दिनों से कई मनचले लड़के-लड़कियों को देख कर छेड़खानी […]
जसीडीह : जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन में छात्र के साथ छेड़खानी करने पर तीन युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि छात्र ने कहा कि झाझा से पढ़ने लोकल ट्रेन से देवघर आती है. पिछले कुछ दिनों से कई मनचले लड़के-लड़कियों को देख कर छेड़खानी करता था.
छात्र ने आगे कहा कि 23 फरवरी को किऊल बैद्यनाथधाम इएमयू से आ रही थी. उसी बोगी में कुछ लड़के सवार हो गये और छेड़खानी करने लगे. तब हो-हल्ला की और जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की मदद से तीन युवकों को पकड़ा गया. जबकि एक लड़का फरार हो गया. थाना प्रभारी श्री दे ने बताया कि पकड़े गये युवकों में एक का नाम अंशु कुमार है, जो जसीडीह बाजार का निवासी है.
दूसरे का नाम मुकेश कुमार है जो जसीडीह सिनेमाहॉल एवं तीसरा का नाम मोहम्मद शमशाद है (संथाली मुहल्ला निवासी) है. इस मामले में संलिप्त चौथा युवक विकास कुमार फरार हो गया. जीआरपी जसीडीह थाने में कांड संख्या-18/15 दर्ज कर गिरफ्तार तीनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.