झांसे में आकर अमित कुमार ने बैंक में जमा कराये रुपये
देवघर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. हिंदी विद्यापीठ मुहल्ले के रहने वाले अमित कुमार झा ने नगर थाने में आवेदन देकर नौकरी के नाम पर ठगे जाने की शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में श्री झा ने कहा है कि एक कंपनी में नौकरी के नाम […]
देवघर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. हिंदी विद्यापीठ मुहल्ले के रहने वाले अमित कुमार झा ने नगर थाने में आवेदन देकर नौकरी के नाम पर ठगे जाने की शिकायत दर्ज करायी है.
आवेदन में श्री झा ने कहा है कि एक कंपनी में नौकरी के नाम पर फोन करके उससे 26 हजार 400 रुपये की मांग की गयी. राशि भुगतान करने के लिए मोबाइल फोन धारक ने बैंक अकाउंट का नंबर भी दिया. उसने उक्त अकाउंट में 26 हजार 400 रुपये जमा करा दिया. कुछ दिन बाद फिर उसे फोन आया कि आपका काम आगे बढ़ गया है.
दूसरी किश्त 11 हजार अकाउंट में जमा करा दीजिये. इस पर अमित ने कहा कि पहले नौकरी का पत्र वगैरह तो दीजिए तभी अगली किश्त देंगे. इस पर उसने कहा कि नहीं नौकरी लेनी है तो राशि का भुगतान करो, वरना पैसा डूब जायेगा. तब युवक कोआभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया. मोबाइल धारक से उनसे पैसे वापस करने की भी बात कही तो वापस नहीं किया. पुलिस ने नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उक्त मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की जांच करके ठगी गिरोह तक पहुंचने के लिए छानबीन भी शुरू कर दी है.