राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मार्च को, तैयारी में जुटी डालसा

– मनरेगा व जमीन अधिग्रहण के मामलों की होगी सुनवाईविधि संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट परिसर में पुन: 14 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. यह राष्ट्रीय लोक अदालत मनरेगा, जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा संबंधित मुकदमा व रेवेन्यू मुकदमों पर केंद्रित है. विभिन्न प्रखंड कार्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

– मनरेगा व जमीन अधिग्रहण के मामलों की होगी सुनवाईविधि संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट परिसर में पुन: 14 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. यह राष्ट्रीय लोक अदालत मनरेगा, जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा संबंधित मुकदमा व रेवेन्यू मुकदमों पर केंद्रित है. विभिन्न प्रखंड कार्यालयों व समाहरणालय में लंबित इस प्रकार के मुकदमों के निबटारे के लिए पहली बार किया गया है. इस आशय की जानकारी डालसा के सचिव केके प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि सिविल कोर्ट परिसर में मेगा लोक अदालत चल रहा है जिसमें प्रतिदिन मुकदमों की सुनवाई हो रही है. 28 फरवरी को निष्पादित मामलों के आंकड़े आ जायेंगे और इसकी जानकारी सबों को दे दी जायेगी. सचिव ने कहा कि समाहरणालय संवर्ग अधिकारियों व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक 26 फरवरी को रखी गयी है जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित आवेदनों व मुकदमों को लाने का निर्देश जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केस के बोझ को कम करने के लिए इस प्रकार की लोक अदालतें लगायी जा रही है. इसका लाभ लेने का सचिव ने अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version