घरों में बाढ़ सा नजारा, हजारों के नुकसान

देवघरः जिले में तेज गति से बारिश होने के चलते कहीं खुशी तो कहीं गम है. निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों के लोगों की परेशानी इस बारिश से बढ़ गई है. नंदन पहाड़ इलाके के नंदिनी नगर में तबाही मची है. सड़कों पर जलजमाव हो गया है. आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 4:24 AM

देवघरः जिले में तेज गति से बारिश होने के चलते कहीं खुशी तो कहीं गम है. निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों के लोगों की परेशानी इस बारिश से बढ़ गई है. नंदन पहाड़ इलाके के नंदिनी नगर में तबाही मची है. सड़कों पर जलजमाव हो गया है.

आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. कई घरों में पानी घुस जाने से आर्थिक क्षति भी लोगों को हुई है. नंदिनी नगर निवासी तथा जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अशोक झा समेत कई लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. कई जगहों पर बाढ़ का नजारा दिखने लगा है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. इधर सिविल लाइसेंस मुहल्ले में भी पानी ने कहर बरपाया है. कई गलियों में घुटने तक पानी जमा हो गया है. साइकिल मोटरसाइकिल घर से निकालना कठिन हो गया है.

जानकारी के अनुसार हर्दलाकुंड में एक लकड़ी मील के पास बाढ़ का नजारा है. निरंजन शर्मा ने बताया कि पानी उनके मिल में घुस गया है जिससे काफी नुकसान हुआ है. पुलिस लाइन के पास रवींद्र सिंह के घर के समीप नाराकुट्टी मिल में भी पानी घुस गया है. जोरों से हुई बारिश में पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाने से इस प्रकार की परिस्थितियां पैदा हो गयी है. मुहल्लेवासियों ने कहा है कि निगम क्षेत्र में मुहल्ला आने के बाद भी पक्का नाला नहीं बनाया गया है जिससे यह संकट पैदा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version