मनरेगा कर्मियों ने सौंपा मांग पत्र
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख कक्ष में बुधवार को मनरेगा कर्मियों सात सूत्री मांग को लेकर आवदेन दिया. जिसमें रिक्त पंचायत सचिव के पद पर ग्राम रोजगार सेवक का सीधे समायोजन, मनरेगाकर्मियों का नियमितिकरण, ग्रामीण विकास विभाग के रिक्त स्थायी पदों पर नियुक्ति में शत प्रतिशत आरक्षण, समकक्ष स्थायी पदों के समान वेतन, स्वास्थ्य बीमा, […]
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख कक्ष में बुधवार को मनरेगा कर्मियों सात सूत्री मांग को लेकर आवदेन दिया. जिसमें रिक्त पंचायत सचिव के पद पर ग्राम रोजगार सेवक का सीधे समायोजन, मनरेगाकर्मियों का नियमितिकरण, ग्रामीण विकास विभाग के रिक्त स्थायी पदों पर नियुक्ति में शत प्रतिशत आरक्षण, समकक्ष स्थायी पदों के समान वेतन, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना मुआवजा, राशि, अनुकंपा में नौकरी आदि शामिल हैं. इस दौरान मनरेगा कर्मी अजीत कुमार टुडू, रविकांत, पंकज कुमार,चंद्रशेखर यादव, संजय कुमार, त्रिवेनी बेसरा, प्रवीर कुमार आदि थे.