रेल बजट पर प्रतिक्रिया

नोट : तसीवर विजय फोल्डर में रिनेम है.यात्री किराया लगातार बढ़ाया जाता है, लेकिन यात्रियों का सुविधा नहीं बढ़ता है. इसलिए रेलवे यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान दें. यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. फिर भी यह कहना कि रेलवे घाटा में चल रहा है. यह समझ से परे है.- सूरज नारायण, असिस्टेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 12:04 AM

नोट : तसीवर विजय फोल्डर में रिनेम है.यात्री किराया लगातार बढ़ाया जाता है, लेकिन यात्रियों का सुविधा नहीं बढ़ता है. इसलिए रेलवे यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान दें. यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. फिर भी यह कहना कि रेलवे घाटा में चल रहा है. यह समझ से परे है.- सूरज नारायण, असिस्टेंट मैनेजर, टाटा टेली सर्विस लिरेल बजट से काफी उम्म्मीदें हैं. यात्रियों की सुविधा बढ़ायी जाये, जसीडीह व दुमका से हावड़ा तक के लिए ट्रेन मिले, रिजर्वेशन एवं तत्काल में सुविधा बढ़े व यात्रियों की सुरक्षा पर रेलवे विशेष ध्यान दें.- पीसी दास, व्याख्याता, आरडीबीएम कॉलेज देवघर