चोरी की मवेशी बेचते एक धराया, दो आरोपित फरार

देवघर: मोहनपुर हाट में बुधवार को साप्ताहिक हाट के दौरान चोरी का मवेशी बेचते हुए एक व्यक्ति धराया व मवेशी जब्त किया गया है. गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी गुन्नू साव की शिकायत पर मोहनपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की तथा तीन भैंस के साथ मुस्तफा शेख को हिरासत में लिया. पुलिस ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:15 AM
देवघर: मोहनपुर हाट में बुधवार को साप्ताहिक हाट के दौरान चोरी का मवेशी बेचते हुए एक व्यक्ति धराया व मवेशी जब्त किया गया है. गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी गुन्नू साव की शिकायत पर मोहनपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की तथा तीन भैंस के साथ मुस्तफा शेख को हिरासत में लिया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार, गुन्नू साव का करीब 75 हजार रुपये का तीन भैंस 16 फरवरी को खेत में चरने गयी थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. 24 को गुन्नू साव ने अपने भैंस की चोरी होने की सूचना मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी. उसके बाद गुन्नू साव ने दुमका हाट व सिमरामोड़ हाट में भैंस की खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं लगा. बुधवार को गुन्नू साव अपना भैंस खोजने मोहनपुर हाट पहुंचे. खोजबीन में गुन्नू साव ने देखा कि मोहनपुर हाट में सोनारायठाढ़ी थाना के मुस्तफा शेख, गिरिडीह के पुरनानगर निवासी छोटन मियां व इबरार मियां उनकी तीनों भैंस को रस्सी से बांधकर पकड़ा हुआ था. गुन्नू ने अपने भैंस को नजदीक से देखकर पहचान लिया व तुरंत इसकी सूचना देने मोहनपुर थाना पहुंचे. इस दौरान भनक लगते ही छोटन मियां व इबरार मियां भाग गया. मोहनपुर थाना की पुलिस पहुंची व तीनों भैंस समेत मुस्तफा शेख को हिरासत में लिया. पुलिस छोटन व इबरार मियां की तलाशी में जुट गयी है.
अवैध पशु तस्करी का केंद्र बना मोहनपुरहाट
पुलिस मुस्तफा से पूछताछ कर पता लगा रही है कि छोटन व इबरार ने अब तक कितने चोरी का मवेशी मोहनपुर हाट में बेचा है तथा कहां-कहां से मवेशी चोरी की गयी है. मालूम हो कि मोहनपुरहाट में बड़े पैमाने में चोरी का भी मवेशी खपाया जाता है. इसमें कई मवेशी व्यापारियों की भी भूमिका रहती है. मोहनपुरहाट से अवैध मवेशी को बगैर बाजार समिति की रसीद से दुमका व पाकुड़ के रास्ते बांग्लादेश तक भेज दिया जाता है. मोहनपुरहाट इन दिनों पशु तस्करी का केंद्र बना हुआ है. मवेशी को ठूंस-ठूंस कर वाहनों में खुलेआम पशु क्रुरता एक्ट का उल्लंघन कर बाहर भेजा जाता है. पुलिस व पशुपालन विभाग भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं करती है. भाजयुमो के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भोक्ता ने इस पर ठोस कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version