बाइक सवार की मौत, एक गंभीर
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगरिया पहाड़ के समीप बाइक व स्कॉर्पियों के बीच टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक मुकेश राउत की मौत हो गयी. वहीं बाइक में सवार एक अन्य श्रीनाथ राउत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों रामपुर के रहनेवाले हैं. इधर, घटना के बाद शव के पोस्टमार्टम में […]
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगरिया पहाड़ के समीप बाइक व स्कॉर्पियों के बीच टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक मुकेश राउत की मौत हो गयी. वहीं बाइक में सवार एक अन्य श्रीनाथ राउत गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
दोनों रामपुर के रहनेवाले हैं. इधर, घटना के बाद शव के पोस्टमार्टम में देरी तथा पुलिस के नहीं पहुंचने से मृतक के परिजन उग्र हो गये. आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के सामने करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा जाम हटवाया. इसके बाद शव के पोस्टमार्टम की व्यवस्था करायी गयी.
जानकारी के अनुसार, मुकेश राउत व श्रीनाथ राउत सूर्याहू पर्व पर अपने रिश्तेदारों के यहां निमंत्रण देने के लिए निकले थे. इसी दौरान चकाई जाने के क्रम में दोपहर करीब एक बजे यह दुर्घटना घटी. सामने से आ रही स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक भागने में सफल रहा. इधर, बाइक सवार मुकेश व श्रीनाथ को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल श्रीनाथ को रेफर कर दिया. श्रीनाथ का शहर के ही कुंडा स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.