आठ माह की बच्ची व पत्नी को पहले मारा, फिर जला डाला

देवीपुर: थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में मृतका केली देवी व उसकी आठ माह की बच्ची हत्या कर शव छिपाने की नीयत से जला दिया गया. घटना मंगलवार रात की बतायी जाती है. घटना के संबंध में मृतका के परिजन मधुपुर थाना के हरिपुर कोलवा निवासी थानु यादव ने पुलिस को सूचना देकर केली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:16 AM
देवीपुर: थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में मृतका केली देवी व उसकी आठ माह की बच्ची हत्या कर शव छिपाने की नीयत से जला दिया गया. घटना मंगलवार रात की बतायी जाती है.

घटना के संबंध में मृतका के परिजन मधुपुर थाना के हरिपुर कोलवा निवासी थानु यादव ने पुलिस को सूचना देकर केली के ससुरालवालों पर बेटी व नतिनी को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने श्मशान से मृतकों का जला हुआ अवशेष (हड्डी) बरामद किया है.

2012 में हुई थी शादी : मृतका के परिजनों ने बताया कि 2012 में केली की शादी पड़रिया निवासी मंगल यादव के साथ हुई थी.
आठ माह पूर्व ही केली ने एक बेटी को जन्म दिया था. परिजनों का आरोप है कि मंगल यादव का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर हर बार मृतका केली द्वारा विरोध किया जाता था. इसी को लेकर पति ने केली व उसकी बेटी की हत्या कर दी. देवीपुर थाना में कांड संख्या 12/15 की धारा 302/201/34 के तहत पति मंगल यादव, देवर लक्ष्मण यादव, भैंसुर कातो यादव, ससुर सुखो यादव, सास व गोतनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपित फरार हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version