जमुई पुलिस पहुंची जसीडीह , बिट्ट का किया सत्यापन
जसीडीह: बिहार के जमुई जिला के खैरा थान के एएसआइ के सिंह गिरफ्तार बिट्ट कुमार वर्णवाल की सत्यापन के लिए शनिवार को जसीडीह थाना पहुंची. उन्होंने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र से कई माह पूर्व नक्सली के साथ बिट्ट कुमार वर्णवाल को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बिट्ट ने अपना घर देवघर जिले के […]
जसीडीह: बिहार के जमुई जिला के खैरा थान के एएसआइ के सिंह गिरफ्तार बिट्ट कुमार वर्णवाल की सत्यापन के लिए शनिवार को जसीडीह थाना पहुंची. उन्होंने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र से कई माह पूर्व नक्सली के साथ बिट्ट कुमार वर्णवाल को भी गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद बिट्ट ने अपना घर देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरागादी गांव बताया. इस संबंध में खैरा थाना कांड संख्या 122/13 दर्ज कर किया गया. साथ ही बिट्ट द्वारा बताये गये घर का सत्यापन के लिए जसीडीह थाना आये हैं.