निषेधाज्ञा के बाद भी निर्माण कार्य करने की शिकायत

– पुलिस लाइन पुलिया के पास हो रहा है निर्माण कार्यविधि संवाददाता, देवघरएसडीएम की अदालत द्वारा विवादित नाला की जमीन पर निषेधाज्ञा लगाने के बाद भी तेजी से निर्माण कार्य जारी है. इसकी शिकायत श्रीकांत रोड के नागरिकों ने एसडीएम से की है और विधि सम्मत कार्रवाई की याचना की है. पुलिस लाइन दूरसंचार कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

– पुलिस लाइन पुलिया के पास हो रहा है निर्माण कार्यविधि संवाददाता, देवघरएसडीएम की अदालत द्वारा विवादित नाला की जमीन पर निषेधाज्ञा लगाने के बाद भी तेजी से निर्माण कार्य जारी है. इसकी शिकायत श्रीकांत रोड के नागरिकों ने एसडीएम से की है और विधि सम्मत कार्रवाई की याचना की है. पुलिस लाइन दूरसंचार कार्यालय के समीप पुलिया है जहां पर जमीन के कारोबारी पक्का आवास बनाने का कार्य कर रहे हैं. मुहल्ले के लोगों ने एसडीएम कोर्ट में पिटीशन दिया था जिस पर धारा 144 लगा दी गयी है. इस मामले में प्रथम पक्ष संजीव कुमार सिंह व अन्य हैं जबकि विपक्षियों में प्रमोद कुमार वर्णवाल, मो आजम, चेपाली शेख, पंपल शेख, राहुल शेख, गुड्डू सिंह व रविंद्र सिंह हैं. किसी तरह के निर्माण कार्य व आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. सात मार्च को न्यायालय में पक्षकारों को हाजिर होकर कारण पृच्छा दाखिल करने का आदेश दिया है. इसके अलावा विवादित जमीन पर काम कराने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट, धारा 133 व 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. आवेदन में उल्लेख है कि पुलिया के मुहाने पर घर बनाने से जल जमाव हो जायेगा तथा सैकड़ों घर डूब सकते हैं. ऐसी आशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version