ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के समय में परिवर्तन

जसीडीह. आसनसोल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर व झाझा सेक्शन के मधुपुर व मथुरापुर स्टेशन के बीच अप मेन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया जायेगा. इसे लेकर एक मार्च से 12 अप्रैल के बीच 13 दिनों के लिए प्रत्येक मंगलवार व रविवार को साढ़े तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

जसीडीह. आसनसोल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर व झाझा सेक्शन के मधुपुर व मथुरापुर स्टेशन के बीच अप मेन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया जायेगा. इसे लेकर एक मार्च से 12 अप्रैल के बीच 13 दिनों के लिए प्रत्येक मंगलवार व रविवार को साढ़े तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत 73539 अंडाल-जसीडीह-बरापलासी डीइएमयू पैसेंजर अपने निर्धारित समय 06.35 बजे के बदले 07.05 बजे खुलेगी. इसी प्रकार 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर के समय में भी परिवर्तन होगा और यह ट्रेन कोलकाता से 22.25 बजे के बदले 23.55 बजे खुलेगी तथा ब्लॉक वाले दिनों में यह गाड़ी कोलकाता से मधुपुर के बीच ही चलेगी. इसके अलावा 13331 धनबाद-पटना इंटरिसटी एक्सप्रेस के समय में भी परिवर्तन किया गया है तथा ब्लॉक के दौरान मंगलवार को यह गाड़ी धनबाद स्टेशन से 08.25 बजे के बदले 09.00 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version